DUफर्स्ट राउंड में कितने स्टूडेंट का एडमिशन हुआ पक्का 2023
DU में कई कॉलेज फुल, आज आएगी खाली सीटों की लिस्ट, रविवार शाम तक हो गए इतने एडमिशन
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रैजुएट कोर्सों में दाखिले के पहले राउंड में 90% स्टूडेंट्स ने मिली सीट पर हामी भरी, और रविवार शाम तक 70% से ज्यादा स्टूडेंट्स ने फीस देकर एडमिशन भी ले लिया। हालांकि, यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को मौका देते हुए फीस जमा करने का वक्त 4:59 से बढ़ाकर रात 11:59 कर दिया। रविवार शाम 7:30 बजे तक 61400 से ज्यादा एडमिशन हो चुके थे और 15 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स की फीस आना बाकी था। इस राउंड के लिए अलॉट की गई 85853 सीटों में से 76540 सीटों पर स्टूडेंट्स (89.15%) ने एडमिशन के लिए अपनी हामी दी थी
डीयू में 71 हजार सीटें हैं, मगर पहले राउंड में 20% से 30% ज्यादा सीट अलॉट की गई हैं ताकि विदड्रॉल के वक्त अगले राउंड में ज्यादा सीटें खाली ना रहें। एलॉटमेंट के हिसाब से 9 हजार से ज्यादा सीटें खाली रहीं। डीयू के कई कॉलेज इस राउंड में ही पॉपुलर कोर्स जैसे इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, बीकॉम ऑनर्स वगैरह के लिए जनरल कैटेगरी के लिए भर गए हैं। हालांकि, रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए इन कॉलेजों में सीटें खाली हैं। मगर पहले ही राउंड में सभी सीटें भरने की वजह से उन स्टूडेंट्स को निराश होने की जरूरत नहीं है, जिनका नाम इस राउंड में नहीं आया। अगले राउंड में कई स्टूडेंट्स अपने पसंदीदा कोर्स-कॉलेज के लिए एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज शिफ्ट होंगे, इस विदड्रॉल की वजह से कई कॉलेजों में सीटें खाली होंगे। हालांकि, डीयू के उन कॉलेजों में चांस बहुत कम होगा, जिनकी डिमांड बहुत ज्यादा है।
पहली राउंड के बाद खाली सीटों की जानकारी वेबसाइट में 7 अगस्त को अपलोड होगी। 7 और 8 अगस्त अपनी हायर प्रेफरेंस को फिर से नए ऑर्डर में रख सकेंगे। दूसरी लिस्ट 10 अगस्त को जारी होगी। हिंदू कॉलेज, एसआरसीसी, मिरांडा हाउस, एआरएसडी, एलएसएल, वेंकटेश्वर कॉलेज समेत कई उन कॉलेजों में पॉपुलर कोर्सों जैसे इंग्लिश, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स, साइकोलॉजी ऑनर्स, इकनॉमिक्स ऑनर्स की लगभग सभी सीटें भरने की उम्मीद है, जिनकी मांग काफी ज्यादा है। इनके अलावा, बाकी कॉलेजों में भी सीटें भर चुकी हैं, हालांकि, दूसरे राउंड में कई सीटें एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में जाने पर खाली होंगी।
My new video du 2nd round sheet csAS portal https://youtube.com/shorts/tLuDthJNfYM?feature=share
Comments
Post a Comment